मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ , संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को थाना सरायलखंसी का औचक निरीक्षण करके जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने स्वच्छता अभियान के तहत मुकम्मल साफ-सफाई और अपराधियों को चिन्हित करके ठोस कार्रवाई करने का सख्त दिशा निर्देश जारी किया। चेताया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया है। कानून-व्यवस्था को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक थाना सरायलखंसी पहुंचकर निरीक्षण करके जायजा लिए। एसपी ने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक, भूमि विवाद रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर का गहनता के साथ निरीक्षण किए। साथ सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह ...