फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने कालका पब्लिक स्कूल सेक्टर-76 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़ में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) कक्षाओं का आयोजन किया। कक्षाओं में छात्रों को नशा मुक्ति, मानसिक विकास और पुलिस विभाग की संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि एक एसपीसी कैडेट के रूप में वे समाज में जागरूक और जिम्मेदार नागरिक कैसे बन सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने पुलिस के पदक्रम, अनुशासन और देश सेवा की भावना पर भी मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नैतिकता, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...