देवघर, जून 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। एसपीसीसीआई चुनाव समिति के चेयरमेन विभूति ठाकुर ने कार्यसमिति गठन के लिए नामांकन संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी है। उन्होंने एसपीसीसीआई के सभी सम्मानित सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा है कि सत्र 2025-27 की कार्य समिति का गठन के लिए एक अध्यक्ष, एक महासचिव और 13 कार्यकारिणी सदस्यों का नामांकन 16 जून 2025 से शुरू हो रहा है। नामांकन में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रत्याशी यह सुनिश्चित कर लें कि आप एसपीसीसीआई का साधारण या आजीवन सदस्य हैं। आपकी सदस्यता 7 जून 2025 को कम से कम 1 वर्ष पूरा हो चुका है। आपका और आपके प्रस्तावक एवं समर्थक का 2025-26 तक का सदस्यता शुल्क जमा है। आप किसी अन्य प्रत्याशी का प्रस्तावक या समर्थक नहीं बने हैं। कोई भी प्रत्याशी किसी अन्य प्रत्याशी का प्रस्तावक या समर्थक नहीं बन सकते हैं। एसप...