देवघर, जून 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। होटल मरीन ब्लू के सभागार में रविवार को संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के द्विवार्षिक आमसभा 2023-25 सह निर्वाचन सत्र 2025-27 का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सभागार में मौजूद सभी सदस्यों के स्वागत अभिवादन के साथ हुआ। मंच संचालन कर रहे निरंजन कुमार सिंह ने सभी का अभिवादन कर चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, सचिव रितेश टिबड़ेवाल, उपाध्यक्ष जितेश राजपाल एवं पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, संयुक्त सचिव पंकज सुल्तानियां को मंचासीन कराया। राष्ट्रगान द्वारा देश को सम्मान संप्रेषित किया गया। उसके बाद मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों को पुष्पगुच्छ एवं पौधा प्रदान करके स्वागत किया गया । सभी अधिकारियों, संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन किया गया एवं अध्यक्ष की अ...