हाथरस, दिसम्बर 30 -- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टुकसान में एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल,संगीता सिंह ने किया। मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक क्षण है, क्योंकि यह कार्यक्रम एक विचार से शुरू होकर आज धरातल पर साकार हुआ है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में एक बैठक के दौरान जब एचपीवी टीकाकरण पर चर्चा हुई थी, तब बजट की सीमाओं के कारण इसे तत्काल लागू करना संभव नहीं हो पाया था। परंतु यह विचार मन में बना रहा कि यदि कुछ बच्चों को भी इस बीमारी से बचाया जा सके तो वह एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एक ऐसी बीमारी है जिससे 9 से 14 वर्ष की आयु की बालिकाओं को समय रहते टीकाकरण द्वारा सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 100 बालिकाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। तथा भविष्य म...