नई दिल्ली, फरवरी 16 -- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से ही तैयारी की जा रही है। इसे लेकर अब सूबे के सभी जिलों में वीआईपी, वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की तर्ज पर सिक्योरिटी पोल तैयार किए जाएंगे। 13 अप्रैल तक हर हाल में सिक्योरिटी पोल सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को तैयार कर इसकी सूची पुलिस मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, 2023 में ही पुलिस मुख्यालय से सिक्योरिटी पोल का गठन किया गया था। यह अपने मूल प्रभाव में अभी तक नहीं आ पाया। पुलिस मुख्यालय को लगातार वीआईपी की सुरक्षा में गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही थीं। इस वजह से सिक्योरिटी पोल को हर हाल में लागू करने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि 14 फरवरी से सिक्योरिटी पोल को लेकर कई जिलों के एसपी ने काम भी शुरू कर दिया है। पोल के सदस्य खाकी में ...