नवादा, नवम्बर 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के दो नवम्बर को नवादा आगमन को लेकर सुरक्षा मुद्दों पर दिन भर मंथन किया। एसपीजी के आईजी राजीव रंजन भगत व मगध रेंज के आईजी छत्रनील सिंह समेत नवादा के डीएम रविप्रकाश व एसपी अभिनव धीमान ने पूरे दिन जारी रही बारिश के बावजूद सभा स्थल नवादा-नारदीगंज रोड पर स्थित कुंती नगर में सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री की सभा में सुरक्षाबलों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। एसपीजी के आईजी की सहमति पर सुरक्षाचक्र से संबंधित मुद्दों पर रणनीति तैयार की गयी। हेलिपैड से लेकर सभा मंच तक सुरक्षा के अभेद्य चक्र तैयार करने की योजना को अंतिम रूप देने पर सहमति बनी। बता दे...