भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। कहलगांव में प्रस्तावित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए नई दिल्ली स्थित योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (एसपीए) द्वारा तैयार की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। चूंकि विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हुई है, इसलिए कोई निधि जारी नहीं की गई है। यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. सुकान्त मजूमदार ने सांसद अजय कुमार मंडल के अतारांकित प्रश्न के जवाब में दी है। राज्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने प्रस्तावित विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए कहलगांव के मलकपुर और अंतीचक में लगभग 205.05 एकड़ भूमि की पेशकश की है, जिसे इस मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। राज्य सरकार द्वारा अभी तक भूमि का अधिग्रहण नहीं किया गया है। इधर, एक सांसद ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के संबंध मे...