जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील की शतरंज टीम ने भिलाई में 1 से 3 जुलाई तक आयोजित स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में देशभर के नौ प्रमुख स्टील संयंत्रों की टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता की मेजबानी भिलाई स्टील प्लांट ने की थी। टाटा स्टील की टीम ने अपने सधे हुए खेल और बेहतरीन सामूहिक समन्वय के दम पर अन्य दावेदारों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट में आईएससीओ बर्नपुर, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, जेएसडब्ल्यू, सलेम स्टील प्लांट और विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट जैसी टीमें भाग ले रही थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...