प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज। श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय डिग्री कॉलेज फाफामऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के 11 पदों पर 27 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अर्ह अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राचीन इतिहास और वनस्पति विज्ञान में दो-दो पदों पर भर्ती होगी। प्राचीन इतिहास में एक पद अनारक्षित और एक पद ओबीसी जबकि वनस्पति विज्ञान में एक पद अनारक्षित और एक एससी के लिए आरक्षित है। रसायन विज्ञान, वाणिज्य, भूगोल, गणित, दर्शनशास्त्र, संस्कृत और जन्तु विज्ञान में एक-एक पदों पर भर्ती होगा। संस्कृत का पद एसटी व दर्शनशास्त्र का एससी व रसायन विज्ञान का पद ईडब्ल्यूएस के लिए जबकि गणित व भूगोल का पद ओबीसी के लिए आरक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...