धनबाद, मई 15 -- सिंदरी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) कॉलेज सिंदरी के बैंक खाते से निकासी पर रोक के लिए आवेदन दिया गया है। यह आवेदन प्रभारी प्राचार्य एसके पाल की ओर से दिया गया है। मालूम को कि मंगलवार को ही कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ. जेके बनर्जी को पद से हटा दिया गया था। बुधवार को कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर कॉलेज पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। रवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि बैठक की सूचना पर कॉलेज गए थे। बैठक नहीं हो सकी। कॉलेज में मौजूद शिक्षक तथा अन्य कर्मियों के साथ बातचीत कई गई। उन्होंने बताया कि कॉलेज के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य व अन्य शिक्षकों की ओर से बैंक को आवेदन देकर खाते से निकासी पर रोक लगाने का आवेदन दिया गया है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...