गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) पर सड़क धसने का खर्चा ठेकेदार कंपनियों की तरफ से वहन किया जाएगा। इसको दुरुस्त करने के पीछे आने वाला खर्च गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) वहन नहीं करेगा। यह आदेश जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने अधिकारियों को जारी किए। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शुक्रवार सुबह अधिकारियों की बैठक ली। इसमें इंफ्रा एक और दो के इंजीनियर शामिल हुए। मुख्य अभियंता आरएस जांगड़ा छुट्टी पर होने के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सड़क धसने को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। इंजीनियरिंग की दोनों शाखाओं से मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस सड़क के धसने के कारणों की रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट में बताया गया कि एसपीआर पर सेक्टर-75-75ए ...