बागपत, अक्टूबर 10 -- शहर के एसपीआरसी कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को स्वदेशी मेले का शुभारंभ हो गया। 18 अक्तूबर तक चलने वाले स्वदेशी मेले का उदघाटन राज्यमंत्री केपी मलिक ने किया। उन्होंने लोगों से मेले में पहुंचने और स्वदेशी सामान अपनाने की अपील की। राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि स्वदेशी मेले का उद्देश्य है स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना, उनकी आमदनी बढ़ाना, और 'वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूती देना। मेले में 25 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए है, जिसमें घरेलू सजावटी वस्तुओं, कलाकार मोबाइल एक्सेसरीज, ओडीओपी वस्तुओं, स्वयं सहायता समूहों दवा तैयार उत्पादों, कृषि उत्पादों आदि के स्टॉल्स लगाए। सरकारी विभागों ने भी स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी ने बताया कि यह मेला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो...