बागपत, सितम्बर 10 -- बागपत के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में मंगलवार को स्वागत व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कॉलेज के शूटर छात्र का पदक जीतने पर स्वागत किया गया। प्राचार्या डा. राजलक्ष्मी ने बताया कि जयपुर में 48वीं यूपी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप 30 अगस्त से 07 सितंबर तक आयोजित हुई। शूटर यतेन्द्र धामा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर बताया कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी खिलाडी अपनी कुशलता से अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है। इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष ठाकुर सतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष अजय चौहान, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार व डा. सुनील चौहान ने संयुक्त रूप से शूटर को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...