बागपत, जुलाई 11 -- बागपत के एसपीआरसी महाविद्यालय में गुरुवार को स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों ने पदक विजेता शूटरों का स्वागत किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई प्राचार्या डा. राजलक्ष्मी में बताया कि मथुरा में चार दिवसीय 27वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलेज के तीन खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यश चौहान रोनित चौहान व निखिल चौधरी ने 10 मी. एयर पिस्टल टीम वर्ग में स्वर्ण व एकल वर्ग में निखिल चौधरी ने रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों के महाविद्यालय पहुंचने पर खुशी की लहर अन्य खिलाडियों में दौड पड़ी। इस अवसर पर उप प्राचार्य डा. गौरव कुमार, चीफ प्रॉक्टर वरूण चौहान, विभागाध्यक्ष डा. प्रदीप ढाका, डा. सुनील कुमार चौहान, डा. बबली चौहान, डा. तरूण चौहान, सुशी...