बागपत, जून 6 -- शहर के एसपीआरसी कॉलेज के खिलाड़ी ने 26वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। गुरुवार को कॉलेज पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कॉलेज प्राचार्या डा. राजलक्ष्मी ने बताया कि दिनांक एक से चार जून तक नोएडा में 26वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। जिसमें कॉलेज के खिलाडी यतेंद्र धामा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। गुरुवार को पदक विजेता खिलाड़ी कॉलेज पहुंचा, तो प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ओर शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर और फूल-माला पहनाकर उसका स्वागत किया। प्रबंध समिति अध्यक्ष ठा. सत्यपाल सिंह चैहान ने कहा कि कुछ ठान लेना ही काफी नहीं होता है। उसे पाने के लिए एक लगन की भी आवश्कयता हो...