आजमगढ़, सितम्बर 20 -- निजामाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना एवं नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को निजामाबाद तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 65 मामले आये, जिसमे से 03 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 62 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निजामाबाद सुनी...