दुमका, जुलाई 19 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला में शुक्रवार की शाम मेला विधि-व्यवस्था व श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कराने को लेकर किये जा रहे कार्यों का एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार, जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, जरमुंडी थानेदार श्यामानंद मंडल ने निरीक्षण किया। इस दौरान बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में बनाये गए कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से विधि व्यवस्था पर निगरानी रखी व मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने मेला क्षेत्र के विभिन्न चेक पॉइंट्स का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को श्रावणी मेला में श्रद्धा भाव के साथ तत्परता पूर्वक एवं निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने को लेकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को संदेश दिया। पदाधिकारियों ने संस्कार मंडप, श...