नई दिल्ली, जून 19 -- गर्मी में आरामदायक और हवादार कपड़े से बेहतर भला क्या हो सकता है। गर्म मौसम में ढीले ढाले ओवरसाइज्ड टी-शर्ट से हवा पास होती रहती है और पसीना सूखता रहता है। ऐसे में रैशेज, खुजली और स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। इस गर्मी अपने समर आउटफिट कलेक्शन में आरामदायक, ओवरसाइज्ड टी-शर्ट जरूर शामिल करें। ये आजकल काफी ट्रेडिंग भी हैं और आरामदायक महसूस होते हैं। खासकर गर्म मौसम में आउटिंग पर जाना हो या ट्रिप पर, ये सभी के लिए पूरी तरह परफेक्ट है। यहां ओवरसाइज्ड टी-शर्ट के कुछ कंफर्टेबल और ड्यूरेबल ऑप्शन दिए गए हैं, जिन्हें आप घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। NOBERO की ये ओवरसाइज्ड बेगी टी-शर्ट एसथेटिक लुक के लिए परफेक्ट है। इसका कॉटन मैटेरियल बॉडी पर आरामदायक महसूस होता है। अगर आप अपने कंफर्ट जोन में ट्रेंड फॉलो करना ...