रुडकी, सितम्बर 8 -- नगर के एसडी पीसी इंटर कॉलेज में हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में एक हजार छात्राओं और शिक्षिकाओं ने हिमालय को बचाने और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की शपथ ली। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हिमालय को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए। कॉलेज की प्रधानाचार्या रीनू सैनी ने लगभग 900 छात्राओं और 100 शिक्षकों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हिमालयी राज्यों में हर वर्ष तेजी से बढ़ रही आपदाएं गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं। उन्होंने कहा, प्रकृति बार-बार आपदाओं के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि अपने स्वार्थ के लिए मानव द्वारा की जा रही छेड़छाड़ अब उसकी सहनशीलता की सीमा पार कर चुकी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन आपदाओं पर नियंत्रण पाने के लिए हिमालय को बचाना अत्यंत आ...