मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- सनातन धर्म डिग्री कालेज में नए शैक्षणिक सत्र में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की मुजफ्फरनगर ब्रांच के साथ कालेज का महत्वपूर्ण अनुबंध हुआ। एसडी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर पुंडीर ने बताया कि सीए ब्रांच मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुरेंद्र ढींगरा ने यह अनुबंध औपचारिक रूप से हमे प्रदान किया। इस अनुबंध के तहत अब सीए ब्रांच मुजफ्फरनगर से संबंधित चार्टर्ड अकाउंटेंट सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के वाणिज्य से संबंधित ज्ञान में वृद्धि करेंगे। वहीं दूसरी ओर सीए कर रहे छात्र-छात्राओं को सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के शिक्षक भी विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कर उनके ज्ञान में वृद्धि करेंगे। इस अनुबंध से दोनों संस्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भविष्य में लाभान्वित होगे। और विद्यार्थियों क...