मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- एनसीआर में शामिल होने के बाद से जिले की स्थिति शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधर रही है। एडिड महाविद्यालयों में भी प्राइवेट कालेज की दर्ज पर कोर्स आने से छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ करियर की संभावनाएं बढ़ गई है। एसडी डिग्री कालेज में इस बार नया कोर्स शामिल हुआ है, जो बीकाम स्पेसलाइजेशन इन बैंकिंग फाइनेंस सर्विस एडं इंशोयरेंश कोर्स के नाम से होगा। इस कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पेड इंटर्नशिप का भी मौका मिलेगा। ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले की दौड़ तेजी से चल रही है। सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने पंसदीदा कालेज और कार्स को चुनकर भविष्य की नीव रख रहे हैं। मुजफ्फरनगर प्राइवेट कालेज के अलावा एडिड कालेज भी छात्र-छात्राओं को उनके पंसदीदा कोर्स की तरफ खींच रहे हैं। खास बात है कि एसडी डिग्री कालेज और डीएवी डिग्री...