मुजफ्फर नगर, मई 13 -- एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में पांच दिवसीय छात्र मेंटरशिप प्रोग्राम उद्यमिता विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता व इन्क्यूबेशन सेंटर के इन्चार्ज मुकुल जैन ने किया। इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल, एसडीसीएमएस द्वारा पहले दिन अचिविंग प्रोब्लम सोल्यूशन फिट एण्ड प्रोडेक्ट मार्केट फिट विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता मुकुल जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि बाजार फिट यह सत्यापित करता है की आपके उत्पाद की बाजार में मजबूत मांग है, और इसे सफलतापूर्वक बढ़ाया जा सकता है। जिसमें पीएसफ सबसे पहले आता है, जो एक व्यवहार्य उत्पाद बनाने के लिए नींव स्थापित करता है। इस दौरान रितू मित्तल, डा० विभूति अग्रवाल, पारूल कुमार, देवेश गुप्ता, महिमा मंगल, आदित्य कश्यप, आस्था सि...