मुजफ्फर नगर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के ललित कला विभाग के तत्वावधान में तृतीय वार्षिक कला प्रदर्शनी आर्ट गैलरी में लगाई गई। प्रदर्शनी में कई स्कूल के छात्र-छात्राएं देखने पहुंचे। प्रदर्शनी में न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर, गोल्डन पब्लिक स्कूल व एमएम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता अनिल सैनी के मार्गदर्शन में कक्षा 10, 11 व 12 के छात्र व छात्राएं देखने पहुंचे। छात्र/छात्राओं द्वारा कला प्रदर्शन का अवलोकन कर जिज्ञासाओं को शिक्षकों के मार्गदर्शन में दूर किया। ललित कला विभाग के प्रवक्ता कुमार वैभव, सुनील कुमार व प्रीति शर्मा ने छात्र व छात्राओं को ड्राइंग पेंटिंग, स्केचिंग आदि की जानकारियां दी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को चित्रकारिता में नए-नए प्रयोगों से अवगत कराया। प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने सभी...