मुजफ्फर नगर, मई 1 -- एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आईक्यूएसी सेल के तहत करियर में नेटवर्किंग की शक्ति विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने की। प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में केवल डिग्री या डिप्लोमा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि किसी भी छात्र के करियर निर्माण में नेटवर्किंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा नेटवर्क व्यक्ति को न केवल अवसरों तक पहुँच प्रदान करता है, बल्कि कठिन समय में मार्गदर्शन और सहयोग भी देता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि अपने संपर्कों का दायरा बढ़ाएं और नए लोगों से सीखने का प्रयास करें। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि नेटवर्किंग के ...