देहरादून, अप्रैल 30 -- सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन की ओर से बुधवार को विभिन्न पर्यावरणीय पहलु जैसे एयर पॉल्यूशन का रियल टाइम डाटा उपलब्ध करवाने के लिए पर्यावरण एक्सप्रेस लॉन्च की गई। कौलागढ़ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल एंड वाटर कंजर्वेशन परिसर में संस्था के निदेशक डॉ एम मधु और अन्य लोगों ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल ने कहा कि पर्यावरण एक्सप्रेस का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को पर्यावरण के बारे में वैज्ञानिक और तथ्यपरक जानकारी देना है। संस्था के निदेशक डॉ एममधु ने कहा कि हम सब पर्यावरण को बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने घरों में बिजली और पानी की बर्बादी रोककर पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल एंड वाटर कंजर्वेशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एम डॉ. ...