फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 10 -- अमृतपुर। कई बार शिकायतों के बावजूद समस्याओं का समाधान न होने से लोगों में नाराजगी है। शनिवार को प्रस्तावित संपूर्ण समाधान दिवस सोमवार को सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता एडीएम को करनी थी, लेकिन उनके न आने पर एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने शिकायतें सुनीं। एसडीएम ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नामित अधिकारी ही समाधान दिवस में भाग लेना चाहिए। समाधान दिवस में कुल 29 प्रार्थना पत्र आए। जिनमें से केवल दो मामलों का मौके पर निस्तारण हो पाया। कड़हर के रंजीत कुमार ने तालाब की जमीन से कब्जा हटाने की मांग की। गनुआपुर के सुनील कुमार ने रास्ते से घूरा हटवाने और रास्ते को चौड़ा कराने की मांग की, उन्होंने बताया कि पिछले पांच माह से वे आवेदन दे रहे हैं लेकिन हर बार फर्जी निस्तारण हो रहा है। बिरसिंहपुर के घनश्याम...