भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज चार की एक नजर खबर एसडीपीओ ने स्कूली छात्रो को पुलिस के बारे में दी जानकारी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने भभुआ क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों को भभुआ थाना और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय व भवनों को दिखाया । बच्चो को कैमूर पुलिस के बारे में जानकारी दी गई। एसडीपीओ ने स्कूली छात्र छात्राओ को उन्हें अपनी गाड़ी और अपनी कुर्सी पर बैठाया ताकि वे यह महसूस कर सकें कि हमलोग कैसे उनकी सेवा और रक्षा करते हैं। पुलिस और जनता के बीच की दूरी खत्म कर पुलिसिंग को सकारात्मक,व्यापक, प्रभावी और कल्याणकारी बनाने के लिए छात्रो को बताया गया। वही जनता की आवश्यक, महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। फोटो परिचय 9-भभुआ-15-भभुआ एसडीपीओ ने छात्रा को अपनी कुर्सी पर बैठाकर पुलिस के बारे में बताया वायु प्रदूषण बढ़ने...