रांची, नवम्बर 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण कुमार रजक ने शनिवार को मुरहू थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन जांच की। एसडीपीओ ने फरार पंजी, एफआईआर रजिस्टर, वारंट निष्पादन रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों को बारीकी से परखा। साथ ही थाना संचालन की समग्र स्थिति की जांच करते हुए कई बिंदुओं पर विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, अभिलेखों के अद्यतन रख-रखाव और कार्यप्रणाली में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने थाना परिसर का भी जायजा लिया। उन्होंने बैरक, हाजत और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की स्थिति की समीक्षा की तथा साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं के बेहतर संचालन को लेकर निर्देश द...