बांका, अगस्त 6 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बांका एसडीपीओ अमर विश्वास के द्वारा सोमवार की रात पंजवारा थाना का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने रात्रि गश्ती व्यवस्था की जांच-पड़ताल की और गश्ती दल की उपस्थिति तथा सक्रियता का मूल्यांकन किया।इसके साथ ही थाना परिसर में तैनात गार्ड ड्यूटी,ओडी ड्यूटी समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की गई। एसडीपीओ ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में कार्य करने तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के बाद एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस की सजगता ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की गारंटी है,इसलिए ड्यूटी में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके इस निरीक्षण से पुलिस महकमे में सतर्कता का माहौल देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...