गोड्डा, जनवरी 10 -- गोड्डा। सदर अस्पताल गोड्डा में शुक्रवार को मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली, जब गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक प्रियदर्शी ने स्वयं रक्तदान कर एक भर्ती मरीज की जान बचाई। रक्तदान पाने वाला मरीज बेलारी निवासी 18 वर्षीय किशोर धर्मेंद्र दास है, जो इलाज के दौरान गंभीर स्थिति में था और उसे तत्काल बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। जानकारी के अनुसार, किशोर धर्मेंद्र दास सदर अस्पताल में भर्ती था, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए तुरंत रक्त की जरूरत बताई। परिजनों द्वारा काफी प्रयास के बावजूद समय पर रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। समाजसेवी मो. अजमल हुसैन को इसकी सूचना मिली। उन्होंने बिना देर किए इस बात की जानकारी एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ...