गुमला, जून 1 -- भरनो, प्रतिनिधि। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने शनिवार को भरनो थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में संधारित विभिन्न अभिलेखों की जांच की और थानेदार कंचन प्रजापति को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीपीओ ने विशेष रूप से महिला अत्याचार, बाल संरक्षण और मानव तस्करी (ट्रैफिकिंग) से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने, नियमित रूप से एंटी क्राइम वाहन जांच करने और नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा।उन्होंने जोर देकर कहा कि थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने और एक स्वच्छ व सुरक्षित समाज के निर्माण में पुलिस की भूमिका अहम है। इस दिशा में सभी पुलिस पदाधिकारियों को तय बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने की हिद...