गुमला, सितम्बर 21 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। शनिवार शाम चैनपुर थाना परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने बाइक चालकों के बीच हेलमेट वितरित किए और लोगों में जागरूकता फैलाई। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। एसडीपीओ मीणा ने कहा कि हेलमेट का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार को अपनाने और नियमों का पालन करने का आग्रह किया। अभियान के तहत लोगों को हेलमेट के उपयोग और नंबर प्लेट की जानकारी भी दी गई। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र राम, थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार,एसआई दिनेश कुमार,समाजसेवी जमुना प्रसाद केसरी सहित कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...