बोकारो, जनवरी 10 -- तेनुघाट। बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को अपराध गोष्टी सह वनभोज किया गया। तेनुघाट स्थित कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में इंस्पेक्टर, थानेदार व ओपी प्रभारी पहुंचे। एसडीपीओ ने पुरे महीने में दर्ज मामलों पर जानकारी ली तथा निष्पादन करने की दिशा में जोर देने की बात करते हुए कहा कि लंबित मामलों का भी जल्द से जल्द निष्पादन किया जाय। न्यायालय द्वारा प्राप्त वारंट पर विशेष ध्यान देते हुए आरोपियों को उपस्थित कराया जाय। आगे कहा कि किसी तरह के अपराध को पनपने नहीं दिया जाय। हाल के दिनों में गंभीर अपराध जरूर हुए, सबंधित थानेदार मामले के निष्पादन में लग जाएं। कई गंभीर मामले पर सबंधित थानेदारों से विशेष चर्चा कर मामले से अवगत हुए। डीएसपी सह इंस्पेक्टर बेरमो नवल किशोर सिंह, जरीडीह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र...