बोकारो, दिसम्बर 9 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट स्थित कार्यालय में सोमवार को एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक एवं थाना और ओपी प्रभारी के साथ मासिक समीक्षा बैठक की गई। एसडीपीओ ने इस साल के अंतिम माह की समीक्षा बैठक में सभी थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की। पिछले माह दर्ज कांडों मे बहुत से मामलों का उद्भेदन को लेकर भी जिक्र किया गया। इसके अलावा एसपी व जोनल आईजी से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी को बताया गया। एसडीपीओ ने यह भी कहा कि बेरमो अनुमंडल में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं, जहां दूर दराज से सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं। ऐसे में उन जगहों पर सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। डीएसपी सह बेरमो पुलिस अंचल निरीक्षक नवल किशोर सिंह, पुलिस अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार, ...