घाटशिला, नवम्बर 16 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर ने झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर चंदन का पौधा लगाया। इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि झारखंड राज्य के स्थापना के 25 साल पुरे हो गये है। इन 25 सालों में राज्य ने तेजी से विकास की ओर कदम बढ़ाये है। इस मौके पर थाना परसिर की साफ सफाई के साथ साथ पौधे लगाने का निर्देश दिया गया था, ताकी झारखंड जैसा थाना परिसर में हरा भर रहे। इस मौके पर चंदन समेत अन्य पौधे लगाये गये है। जिसमें सभी जवानों ने सहयोग किया है। इस अवसर पर धालभूम थाना के थाना प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा फिलिप कुजूर एवं थाना के पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...