खगडि़या, मार्च 8 -- बेलदौर । एक संवाददाता गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार के अध्यक्षता में शुक्रवार को बेलदौर थाना में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों की संयुक्त बैठक की गई। एसडीपीओ ने थाना में दर्ज मामलों एवं निष्पादन की समीक्षा की। एसडीपीओ ने सभी लंबित मामलों का निबटारा कर फरार वारंटियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। बैठक में होली एवं रमजान में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं इसमें पुलिस के भुमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस मुख्यालय से मिले आवश्यक अद्यतन दिशा निर्देश से अवगत करवाया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, मड़ैया थाना अध्यक्ष मोहम्मद फ़रिदौस, भरतखण्ड थाना अध्यक्ष रौशन प्रसाद, गोगरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, पौरा थाना अध...