दरभंगा, मार्च 8 -- बिरौल। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को होली व रमजान पर्व एक साथ होने पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों पर्व एक साथ होने से अन्य प्रदेश से काम करने वाले कामगार घर पहुंचते हैं। जिसमें कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी पूर्व में घटना करके बाहर चला गया था। उन्होंने वैसे लोगों को चिन्हित कर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही शराब बनाने वाले एवं बेचने वाले लोगों पर छापेमारी तेज करने, वारंटियों को गिरफ्तार करने, क्षेत्र में गश्ती तेज करने एवं वाहन चेकिंग अभियान तेज करने का निर्देश दिया। कहा कि आजकल के दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग गलत तरीके के मैसेज करते रहते हैं। इस प...