रामगढ़, जुलाई 2 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने नशा मुक्ति अभियान के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल पतरातू के बच्चों को नशा मुक्ति के लिए मंगलवार को कई सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति के विषय में विस्तार से बताया। युवकों में नशा के बढ़ते प्रचलन उससे होने वाले नुकसान और रोक थाम पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने अतिथियों को बुके देकर किया। इसमें एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, सर्किल इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह और पतरातू थाना प्रभारी शिव लाल गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में नशा मुक्ति के विषय से बच्चों को अवगत कराया। एसडीपीओ ने बच्चों को नशा से कैसे खुद को, दोस्तों और समाज के अन्य लोगों दूर रखें के बारे में बताया। कोई नशा का आदि हो गया हो तो किस ...