मुंगेर, अगस्त 21 -- हवेली खडगपुर, एक संवाददाता। बुधवार को हवेली खडगपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने हवेली खडगपुर थाना का निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की मौजूदगी में सभी आवश्यक फाइलें एवं उसके रखरखाव का अवलोकन किया। उन्होंने कई मामलों के निष्पादन में तेजी लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने कई कांडों की जांच पंजी का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने, गंभीर कांडों का खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने सहित कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हवेली खड़गपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण हुआ है। यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। यह र...