साहिबगंज, जून 1 -- उधवा। राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार की देर शाम राधानगर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी कक्ष में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में राधानगर थाना के लंबित कांडों को अविलंब समाप्त करने का निर्देश देते हुए रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देने की बात कही। थाना पहुंचने वाले फरियादी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने का निर्देश दिया। मौके पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज,एसआई हसनैन अंसारी, शिवानंद प्रसाद, गंगा प्रसाद,एएसआई शिव शंकर झा,मनोज पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...