गोपालगंज, जून 23 -- भोरे। एक संवाददाता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ आनंद मोहन गुप्ता ने सोमवार को भोरे थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना सीरिस्ता, दैनिकी, अभिलेख, अपराध पंजिका, मालखाना, शस्त्रागार आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जांच की। थाने की साफ-सफाई, रिकॉर्ड रख-रखाव एवं अपराध नियंत्रण को लेकर संतोष व्यक्त किया। साथ ही थाने की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए ।क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, शिकायतों का समय पर निष्पादन करने तथा जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की सलाह दी। मौके पर थानाध्यक्ष आरबी राय , अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...