लोहरदगा, सितम्बर 28 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा की एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने शनिवार को कुडू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति दुर्गा बाड़ी, मां अंबे दुर्गा पूजा समिति ब्लॉक मोड़, जय माता दी पूजा समिति नीचे स्टैंड, मां भवानी देवी मंडप, मां शक्ति पूजा समिति बस स्टैंड और टाटी स्थित शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति सहित कई पूजा पंडालों का जायजा लिया। उनके साथ कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीपीओ ने पूजा समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, अग्निशमन और भीड़ नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने समितियों को पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और आपातकालीन निकासी मार्ग पर विशेष ध्यान देने की सलाह ...