चतरा, मार्च 1 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार शुक्रवार को गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह भी मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न कांडों से संबंधित अभिलेख की जांच किया। जबकि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किया। उन्होंने थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को पंजी को अपडेट करने एवं लंबित कांडों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। जबकि थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में लगातार गश्ती तेज करने को कहा। थाना की विधि व्यवस्था को देखकर वे संतुष्टि जाहिर की।उन्होंने नशे के सौदागरों पर भी कड़ी निगाह रखने व उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाने को कहा। जबकि सूचना तंत्र को और मजबूत करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...