मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर टाउन एसडीपीओ वन की कांडों के सुपरवीजन में रुचि काफी कम है। उन्होंने मार्च में शहर में दर्ज किए गए गंभीर प्रवृति के मात्र 13 मामलों में ही सुपरविजन रिपोर्ट जारी की है। उनका प्रदर्शन काफी निम्न कोटी का पाया गया है। डीआईजी चंदन कुशवाहा ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी से स्पष्टीकरण मांगा है। डीआईजी ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार के अलावा वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा की बैठक की। बैठक में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में पुराने मामलों की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन जारी करने में छह डीएसपी की रुचि काफी कम बताई गई है। इस कारण लंबित मामलों में पुलिस की कार्रवाई काफी धीमी हो गई है। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने सात पुराने क...