दुमका, नवम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के प्राइवेट बस पड़ाव में एसडीपीओ व अंगरक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं धक्का मुक्की करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों मंटू ओझा एवं अनुभव ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना शनिवार को देर रात में हुई थी। जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार युवक आपस में भाई है और दोनों शनिवार की रात में अन्य युवकों के साथ नशे की हालत में मारपीट कर रहा था। बस स्टैंड में जमकर हंगामा हो रहा था। रात में लोगों की भीड़ जुट गई थी। इसी बीच एसडीपीओ विजय कुमार महतो बस पड़ाव के रास्ते से गुजर रहे थे। हो-हंगामे को देखकर वे रूक गए। अपनी वाहन से नीचे उतरकर दोनों युवकों को समझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच दोनों ने एसडीपीओ के साथ दुर्व्यवहार व्यवहार किया और अंगरक्षक के साथ धक्का-मुक्की की। बाद में नगर थाना की पुलिस प...