कटिहार, नवम्बर 10 -- मनिहारी नि स शांतिपूर्ण माहौल मे विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ विनोद कुमार के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष पंकज आनंद पूरे दल बल के साथ रविवार को मनिहारी मे फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च मनिहारी नगर का भ्रमण करते हुए नबाबगंज की ओर निकल गया। एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव मे व्यवधान उत्पन्न करने वालों की खैर नही होगा। एसडीपीओ ने कहा की असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। खासकर बंगाल-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रो में पुलिस की गश्ती बढ़ाई गई है। उन्होंने मतदाताओ से निर्भीक होकर मतदान करने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...