जहानाबाद, मई 2 -- अरवल निज संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का समीक्षा किया गया। समीक्षा के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि कांडों के निष्पादन में तेजी लाएं, कुर्की जप्ती एवं वारंट का निस्तारण, विभिन्न कांडों के अभियुक्तों के गिरफ्तारी, सघन रात्रि गश्ती, अवैध हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की बरामदगी, हर्ष फायरिंग, विभिन्न कार्यालय एवं थाना परिसर के रख-रखाव एवं कांड अनुसंधानकर्ताओं के परफॉर्मेंस इत्यादि की समीक्षा की गई। इस मौके पर सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...