धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद माइंड मंत्रा अबैकस की ओर से जिला अंतर जिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रानीगंज, आसनसोल, कुमारधुबी, दुर्गापुर और धनबाद के पांच सेंटरों से बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें एसडीडी किड्स क्लब के 46 बच्चों ने भाग लिया। इसमें 40 बच्चों ने अलग-अलग वर्गों में खिताब अपने नाम किया। प्रथम स्थान हर्षित, हर्षिता, सैय्यम, रेयांश, गर्व, अयान, त्रिस्मय, आद्रिजा, प्रिंस, द्वितीय काव्या, अमायरा, अभिनव, वैष्णवी कुमारी, परी, तृतीय आर्ध्या, श्रेयांशी, अद्या रही। बच्चों को ट्रेनर राखी, सुकृति, दीपिका, सुनीता, ज्यौति ने 15 दिनों तक इस प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया। यह जानकारी संचालक काजल झा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...