गढ़वा, अप्रैल 13 -- केतार। श्रीबंशीधर नगर अनुमंडलीय कोर्ट के एसडीजेएम आलोक ओझा ने रविवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में मां सतबहीनी, राम जानकी और भगवान भोले नाथ की भी विधिवत पूजा अर्चना की। दर्शन पूजन के बाद पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें हवनकुंड में आहुति दिलाई। इसके बाद मंदिर विकास समिति के सचिव हेमंत पाठक, राज कुमार पाठक, बिनोद भगत,पुजारी बाल मुकुंद पाठक, राम प्रवेश ठाकुर सहित अन्य लोगों ने उन्हें मां चतुर्भुजी भगवती का फोटो व चुनरी भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर की अलौकिक छटा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मनोरम स्थल पर आकर मन को सुकून मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...